तो इसलिए रात में नहीं धोने चाहिए कपड़े, घर पर पड़ता है ये बुरा असर…

हमारे जीवन में ज्योतिष शास्त्र का बहुत अधिक महत्व है। हम लोग घरों में अपनी सुविधा को देखते हुए कई काम ऐसे कर देते हैं जिससे में सुविधा तो होती है लेकिन वास्तव में वे काम हमें किसी न किसी रूप मे हानि पहुंचा देते हैं।
ये काम करने से हो सकती है हानि:
कभी-कभी घर में रात में कपड़े धो दिए जाते हैं और रात में ही कपड़े बाहर सुखा दिए जाते हैं। रात में कपड़े कभी बाहर न सुखाएं। इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। 
सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा नहीं करना चाहिए और झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए। झाड़ू को साफ सुथरी जगह पर रखना चाहिए।

कोई नहीं जानता होगा घर में कुत्ता पालने के ये लाभ, जानकर हो जाएगे हैरान

घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू से सड़क या नाली की सफाई नहीं करनी चाहिए। घर से किसी मेहमान के जाने के तुरंत बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। 
झाड़ू को कभी भी रसोईघर में न रखें। शौचालय में पहनकर जाने वाली चप्पलों को कभी रसोईघर या पूजाघर में न ले जाएं।
Back to top button