राजस्थान में अजमेर की सरकारी बिजली कंपनी ने मजदूर को थमाया साढे पांच लाख का बिजली का बिल, सदमें में परिवार

राजस्थान में अजमेर की सरकारी बिजली कंपनीी अजमेर विदयुतवितरण निगम लिमिटेड ने एक मजदूर को साढे पांच लाख रुपये का बिजली का बिल थमा दिया है। दिन रात मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले इस मजदूर का परिवार बिल मिलने के बाद सदमे में है।

अजमेर डिस्कॉम की लापरवाही का भुगत रहा मजूदर बन्नाराम रेगर अजमेर जिले के जूनियां गांव का है। बन्नाराम रेगर बेहद गरीब है और बमुश्किल अपना और अपने परिवार का गुजारा चलाता है। गांव में उसके घर में दो या तीन बिजली के बल्ब और एक-दो पंखे लगे हैं। फ्रिज आदि कुछ भी नहीं है. लेकिन डिस्कॉम ने उसके घर पर 5,43,991 रुपयों का बिल भेजा है। निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं करने पर बिल की राशि साढ़े पांच लाख रुपए से ऊपर पहुंच रही है। इस बिल को देखकर रामा और उसके परिवार के लोगों के होश उड़े हुए हैं। इतनी बड़ी गफलत के बावजूद डिस्कॉम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इसके चलते रामा मानसिक तनाव को झेल रहा है।

Back to top button