Live: नारेबाजी से नहीं कुर्बानियों से खड़ा हुआ है समाजवाद

सीएम अखिलेश की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित किया. मुलायम ने कहा कि नारेबाजी करने से समाजवाद नहीं आ जाएगा. समाजवाद लाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, कुर्बानियां देनी पड़ती हैं.

samajwadi-vikas-rath

 चाचा शिवपाल ने दी शुभकामनाएं

अखिलेश कैबिनेट से बर्खास्त चाचा शिवपाल भी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश की रथयात्रा की शुरुआत के मौके पर मौजूद हैं. शिवपाल यादव ने रथयात्रा के लिए अखिलेश को शुभकामनाएं दीं, साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वह पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

यूपी सीएम अखिलेश यादव आज से अपनी समाजवादी विकास रथयात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस रथयात्रा के जरिए अखिलेश अपनी सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. रथयात्रा की शुरुआत करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मंच पर पहुंच चुके हैं.

मंच पर सीएम अखिलेश की कैबिनेट से बर्खास्त चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद हैं.

Back to top button