बड़ी खबर: अब योगी सरकार लेगी मुलायम की क्लास

IPS अमिताभ ठाकुर को धमकाने के को लेकर मुलायम सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ थाना हजरतगंज में दर्ज कराए गए मामले में पुलिस जल्द ही बड़े कदम उठाने जा रही है।
इस मामले में पुलिस अमिताभ ठाकुर और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना लेगी। इस मामले की जांच से जुड़े कृष्णानगर के सीओ दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ की सीजेएम संध्या श्रीवास्तव के सामने इसकी पुष्टि की।
अमिताभ ने 10 जुलाई, 2015 को मुलायम सिंह की ओर से उन्हें फोन पर धमकी देने के संबंध में थाना हजरतगंज में मामला दर्ज कराया था। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में आनन-फानन में जांच करते हुए अक्टूबर, 2015 में अंतिम रिपोर्ट सौंप दी थी।
जब इस मामले ने जोर पकड़ा तो सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त, 2016 को जांचकर्ता को मुलायम और अमिताभ की आवाजों के नमूने लेकर उसका फॉरेंसिक लैब में टेस्ट करवाने का आदेश दिया था. हालांकि, अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।