योगी मुझसे उम्र में बड़े और काम में बहुत पीछे : अखिलेश यादव

नई दिल्ली (25 मार्च): यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि योगी भले ही उम्र में मुझे बड़े हो सकते हैं, लेकिन वह काम में बहुत ही पीछे हैं।
इसी के साथ योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के एंटी रोमिया दल और अधिकारियों के झाडू लगाने पर भी सवाल खड़े किए।
अखिलेश ने योगी पर किए ये वार…
– मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण, फायर ब्रिगेड का गंगा जल भरकर साफ़ करवाएंगे।
– मेरे 3 मोर है उन्हें खाना मिल रहा या नहीं। शुद्धिकरण का दुःख नहीं, उनका स्वास्थ्य कैसा है पता नहीं।
– ईवीएम पर जानकारी ले रहे, लोगों में शक है।
– पोस्टल बैलेट में जीत रहे और हार रहे समझ नहीं आ रही।
– मेरी नेमप्लेट पंचम तल से जनता ने हटाई, 5 साल में कई मुख्यमंत्री मिल सकते है।
– कैबिनेट फैसला नहीं, केवल झाड़ू लग रहा है।
– पता नहीं था अधिकारियों से इतनी अच्छी झाड़ू लगवाया जा सकता है, नहीं तो हम भी झाड़ू लगवाते।
– मेरे शेर भूखे है उनके पास मत जाना।
– 1090 या 100 का स्टीकर हटाने से कुछ नहीं होगा।
– भाजपा सरकार आते ही पुलिस वाले बताने लगे की रोमियो कौन है।
– कैबिनेट के फैसले का इंतेजार कर रहा हूं।
– योगी मुझसे काम में बहुत पीछे है और उम्र में बड़े है।
– इंतेजार है गोरखपुर में मेट्रो कब चलेगी।