यूपी में हुआ हादसा शादी के अगले ही दिन ही चली अंधाधुंध गोलिया…पूरे गांव में फैल गई दहशत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली के गांव रठौड़ा में एक दिन पहले ही दुल्हन बनकर आई युवती को छह हथियारबंद युवकों ने अगवा करने की कोशिश की।

युवकों ने करीब दस राउंड फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई।  ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो युवक फरार हो गए। घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है।

सहारनपुर के कस्बा नकुड़ निवासी दुल्हन के भाई ने सहारनपुर के चार युवकों और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी की रात झिंझाना (शामली) स्थित मैरिज होम में उसकी बहन की शादी रठौड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी।

15 फरवरी को वह अपने एक साथी के साथ बहन को मायके ले जाने रठौड़ा आए थे। अपहरण का विरोध करने पर हमलावरों ने उसकी बहन पर भी गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गई।

हमलावरों ने धमकी दी है कि वह छोड़ेंगे नहीं, फिर आएंगे। इंस्पेक्टर छपरौली का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। दुल्हन ने चार आरोपियों की पहचान की है, जो सहारनपुर के ही रहने वाले हैं।
Back to top button