यूपी में शुरू हुआ नया अभियान अब घर-घर दस्तक देगी बीजेपी, रोज बनाएंगे 50 नये सदस्य

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) आज से घर-घर दस्तक देगी. पार्टी अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत कार्यकर्ता प्रतिदिन 50 नये सदस्य बनाएंगे. इसके साथ ही 15 दिन में 750 लोगों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य एक कार्यकर्ता का होगा. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक इस बारे में जानकारी दी.
अब 10 मई से 25 मई तक जनसम्पर्क अभियान चलेगा
उन्होंने बताया कि जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न होने के बाद अब 10 मई से 25 मई तक जनसम्पर्क अभियान चलेगा. इसके तहत प्रदेश के 13 हजार 91 सेक्टरों पर 15 दिन विस्तारक प्रवास करेंगें. उन्होंने बताया कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में जनसेवा के दायित्व के तहत 20 हजार विस्तारक(होल टाइमर) प्रदेश के 13 हजार 91 सेक्टरों में 15 दिन प्रवास करेंगें.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: आई बड़ी खबर अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर बड़ा हमला
टोल फ्री नम्बर 18002661001 पर मिस्ड काल से प्रतिदिन 50 नये बीजेपी सदस्य बनाएगें
मण्डल स्तर से उपर के कार्यकर्ता शताब्दी अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सेक्टरों पर जाकर टोल फ्री नम्बर 18002661001 पर मिस्ड काल से प्रतिदिन 50 नये बीजेपी सदस्य बनाएगें. अपना मण्डल छोड़कर किसी दूसरे मण्डल के सेक्टर पर निवास करते हुए 15 दिन में 750 लोगों को बीजेपी से जोडेंगे.
98 लाख से अधिक लोग बीजेपी परिवार के सदस्य भविष्य में बनने की उम्मीद
इस तरह निकट भविष्य में प्रदेश में 13 हजार 91 सेक्टरों पर 98 लाख से अधिक लोग बीजेपी परिवार के सदस्य भविष्य में बनने की उम्मीद है. शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक ग्राम चौपाल, छात्रों से चर्चा, लोक कलाकारों के साथ सांस्कृतिक संध्या, कैशलेस प्रशिक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनसम्पर्क करेगें.
‘मेरा घर बीजेपी का घर’ लिखा हुआ स्टीकर भी चिपाकायेंगें
15 दिवसीय जनसम्पर्क अभियान में विस्तारक बूथ समितियों के साथ बूथ पर रहने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर बीजेपी का झण्डा लगायेगें और ‘मेरा घर बीजेपी का घर’ लिखा हुआ स्टीकर भी चिपाकायेंगें. शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार करेगें. युवाओं के बीच मोदी एप एवं भीम एप का प्रजेंटेशन करके सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों से भी सम्पर्क करेगें.