अभी-अभी: आई बड़ी खबर अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर बड़ा हमला

नई दिल्ली: आप नेताओं की विदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर हमला हुआ. हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है. हमला करने वाले युवक ने खुद आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया.
हमला करने वाला बोला- कपिल से नाराज था, इसलिए हमला किया
हमला करने वाले शख्स ने कहा कि वो कपिल मिश्रा की पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते नाराज था, इसीलिए हमला किया जब हमला करने वाले युवक से पूछा गया कि उसे किसने भेजा है तो उसने कहा कि वो खुद से आया है. फिलहाल हमला करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़े: पति से संतुष्ट न होने पर इस मुस्लिम महिला ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर सब हो गये पागल
हमले पर क्या बोले कपिल मिश्रा?
हमले पर कपिल मिश्रा ने कहा, ”मैं अनशन पर बैठा हुआ था, इसी दौरान सामने से एक युवक आया और मुझ पर हमला किया. मैंने इस युवक को पहले कभी नहीं देखा. मैं यहां खुले में बैठा हूं यहां कोई भी आ सकता है. वो कह रहा था कि मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं.”
कपिल मिश्रा ने कहा, ”मैं बस इतना कहंगा कि मुझ पर हमला वाले पर कोई हाथ ना उठाए. अगर मेरे साथ के किसी भी व्यक्ति ने हिंसा की तो मैं पानी का भी त्याग कर दूंगा. मैंने कोई सुरक्षा नहीं मांगी है और ना मुझे सुरक्षा चाहिुए.”
कपिल पर हमले पर बीजेपी क्या बोली ?
कपिल पर हमले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “इस हमले की निंदा होनी चाहिए. अभी तक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के पीछे छिप रहे थे अब हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देना चाहिए.”