यूपी: अनुपूरक बजट में जेवर, अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रु. की मांग

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज विधानसभा में वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया . वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से सदन में पेश द्वितीय अनुपूरक मांग का आकार 8,054 . 49 करोड़ रुपये है, जिसमें राजस्व लेखा 3,409 . 35 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखा 4,645 . 14 करोड़ रुपये है. केन्द्र से प्राप्त होने वाली धनराशि 5,018 . 52 करोड़ रुपये है. शुद्ध व्यय भार की धनराशि 3035 . 97 करोड़ रुपये है.

दूसरी अनुपूरक मांग 2018-19 में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान हेतु 3,000 करोड़ रुपए की मांग की गई है . ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 3894 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांग प्रस्तावित है .

तो इसलिए 83 अफसरों ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा, कहा बुलंदशहर हिंसा नही…

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना हेतु 2935 . 13 करोड़ रुपये, आईपीडीएस योजना हेतु 700 करोड़ रुपये तथा यूपीपीसीएल को उदय योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति अनुदान हेतु 258 . 88 करोड़ रुपये की मांग की गई है .

Back to top button