यह हैं दुनिया की ‘सबसे खतरनाक और खूबसूरत’ कंप्यूटर हैकर!

hacker_smallहाल ही में ऑनलाइन डेटिंग साइट एश्ले मैडिसन (Ashley Madison) को हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने इस साइट पर जाने वाले लाखों यूजर्स की पर्सनल जानकारी को भी शेयर कर दिया था।

हम आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत महिला हैकर कौन है?

ऐना चैपमैन (Anna Chapman) का नाम उन हैकर्स में शुमार है, जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ हैकिंग की। रूस की ऐना को 27 जून 2010 में उनके 9 साथियों के साथ न्यू यॉर्क में गिरफ्तार किया गया था। ऐना पर अमेरिका के खिलाफ हैकिंग के जरिए जासूसी करने का आरोप था।

ऐना ने मॉस्को यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एना को दोबारा FBI द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था। 3 जुलाई 2013 को ऐना की फोटोज और विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे, जब उन्होंने एडवर्ड स्नोडेन को शादी के लिए प्रपोज किया था।

यहां बता दे कि स्नोडेन अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के कर्मचारी थे और उनके खिलाफ अमेरिका के कुछ सीक्रेट जगजाहिर करने का आरोप लगा था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button