यह रोग हो जाने पर पुरुष नहीं कर पाते है सेक्स

man-sitting-on-edge-of-bed_572bed55b6b81फाइमोसिस रोग पुरुषों के लिए एक खतरनाक समस्या है. अगर यह रोग किसी पुरुष को हो जाए तो वह किसी भी स्त्री के साथ संभोग नहीं कर सकता है. यह रोग होने पर पुरुष के लिंग की सुपारी (आगे का हिस्सा) की ऊपर की चमड़ी सिकुड़कर बहुत ही छोटी हो जाती है जिसके कारण शिश्न मुंड बाहर नहीं निकल पाता है. 

संभोग करते समय शिश्न मुंड (लिंग का अग्र भाग) की खाल को ऊपर की तरफ खींचना बहुत ही आवश्यक है. अगर कोई पुरुष अपने शिश्न (लिंग) को स्त्री की योनि में जबरदस्ती ड़ालने का प्रयत्न करता है तो योनि की खाल छिल (फट) सकती है और उस जगह से रक्त भी निकलने लगता है. वह पुरुष घाव व दर्द के कारण संभोग क्रिया नहीं कर पाता है.

उपाय: 

फाइमोसिस की परेशानी होने पर शिश्न मुंड की खाल को जबरदस्ती पीछे की तरफ खींचकर नहीं निकालना चाहिए. इससे पैराफाइसिस जैसे रोग पैदा हो जाते हैं. जिसकी वजह से लिंग के अग्र भाग पर खून का प्रभाव बहुत अधिक बढ़ जाता है और वह अधिक मोटा हो जाता है. अगर ऐसी अवस्था में शीघ्र ही चिकित्सा न करवाई जाए तो शिश्न में बदबू उत्पन्न हो जाती है. फाइमोसिस की समस्या पैदा होने पर शीघ्र ही सेक्स विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए और उनसे इसके बारे में सही परामर्श लेना चाहिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button