कश्मीर हिंसा ने pm मोदी, के 25000 करोड़ के विकास पैकेज पर लगाया ब्रेक

पीएम के 25000 करोड़ के पैकेज पर कश्मीर में क्यों लगा ग्रहण, ये है वजह कश्मीर हिंसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पैकेज पर ब्रेक लगा दी है। केंद्र सरकार की ओर से इस मद में 25,632 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, लेकिन, सिर्फ 2973 करोड़ ही जारी हो सके। इस राशि में से भी सिर्फ 1276 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए।

ओबामा ने आखिरी बार की पीएम मोदी से बात, बोले भारत-अमेरिका साथ साथ!कश्मीर हिंसा ने pm मोदी, के 25000 करोड़ के विकास पैकेज पर लगाया ब्रेक

खुशखबरी: 30 दिसंबर को लौटकर आ रहा है 1000 का नोट

रियासत के वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू ने इस साल पीएम पैकेज के लिए आवंटन के मुताबिक फंड जारी कर विकास योजनाओं में समयबद्ध खर्च का संकल्प जताया है। उपद्रव और हिंसा के कारण पर्यटन जैसे अहम क्षेत्र में भी काम नगण्य रहा।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2015 में जम्मू-कश्मीर के लिए 8068 करोड़ के विशेष पैकेज का एलान किया था। वित्त मंत्री डॉ. द्राबू का कहना है कि पैकेज को लागू करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। 
 
Back to top button