मॉर्गन ऑर्टागसल ने कहा – करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के लिए बेहद अहम

अमेरिकी विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागसल ने भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण की सराहना की है। उनका मानना है कि गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों की वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा दोनों देशों के रिश्तों के लिए काफी अहम साबित होगी।

अमेरिकी विभाग की प्रवक्ता ने कहा कि हम इस कदम की सराहना करते है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने का काम करेगा, हम अविश्वसनीय रूप से उसका समर्थन करते हैं।

बता दें कि 14 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। दूसरे दौर की वार्ता में पंजाब के डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा के लिए अहम मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान दोनों देशों ने तीर्थयात्रियों के सुगम मार्ग के लिए सहमती जताई।

एक बार खोले जाने के बाद तीन किमी लंबा गलियारा सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक सीधे पहुंचने की अनुमति देगा, जहां 1539 में गुरु नानक देव जी का निधन हुआ था।

Back to top button