‘मुझसे ये नहीं होगा’, कर्मचारी ने लिखा 7 शब्दों का इस्तीफा, वो भी घसीटा मारकर

इंटरनेट आने की वजह से हमें बहुत सारी इंफॉर्मेशन मिल जाती हैं. इनमे से बहुत सी चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमें याद रह जाती हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सी पोस्ट अपने मज़ेदार कंटेंट की वजह से हमें अच्छी लग जाती हैं और हम उन्हें आगे शेयर भी करते हैं. इस वक्त एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जो एक कर्मचारी का रेजिगनेशन लेटर है.
कर्मचारी ने जिस तरह का इस्तीफा लिखकर नौकरी छोड़ी, उसे देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान रह गए. सोचिए बॉस की क्या हालत हुई होगी, जब उन्हें इस तरह से इस्तीफा मिला होगा. आपने शायद ही इससे ज्यादा अजीब इस्तीफा कभी देखा या सुना होगा. यकीनन बॉस को भी ये पढ़ने के बाद चक्कर ही आ गया होगा.
ऐसा इस्तीफा कौन देता है?
वायरल हो रहे इस्तीफे में कुछ अलग ही लिखा हुआ है. आमतौर पर जब कोई इस्तीफा देता है, तो उनसमें कुछ सब्जेक्ट लिखते हैं और कम से कम 7-8 लाइन तो लिखते ही हैं. हालांकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. सिर्फ सात शब्दों में ही मुद्दे की बात लिखकर बात ही खत्म कर दी गई है. इस्तीफे में लिखा गया है –
‘चैरिटी के तौर पर अकाउंटिंग मुझसे नहीं हो पाएगी, मैं छोड़ रहा हूं.’
लोगों ने कहा – ‘सही था भाई’
इस पोस्ट को रेडिट पर r/recruitinghell नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने जब अपने कमेंट किए, तो काफी दिलचस्प चीज़ें सामने आई. एक यूज़र ने लिखा – ‘अगर आप हमें मैसेज से फायर कर सकते हैं, तो इस्तीफे का ऐसा नोट क्यों नहीं छोड़ा जा सकता.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘मैने सुना है हाथ से लिखे गए नोट काफी पर्सनल होते हैं.’