मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ Sensex, NIFTY भी 11000 के पार

सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट हरे निशान में खुला और तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार को 30 अंकों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 37402 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6 अंकों की तेजी के साथ 11053 पर बंद हुआ.

आज सुबह सेंसेक्स 135.59 अंक की मजबूती के साथ 37,485.92 पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,094.80 पर खुला था. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.25 बजे सेंसेक्स 306.4 अंक की तेजी के साथ 37656.73 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 72.35 अंक की तेजी के साथ 11120.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, ऐसे खाली हो सकता है आपका अकाउंट

आज बैंकों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. ऑटो सेक्टर के भी शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. आज 1265 शेयर के भाव में उछाल आया, 1209 शेयर के भाव में गिरावट दर्ज की गई और 154 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. इंफ्रा, आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयर में तेजी दिखी.

 

Back to top button