मात्र 100 रुपए में खरीदे ब्रांडेड लेदर जैकेट, इस खबर को पढ़कर आप भी तुरंत पहुंच जाएगे…

इंडिया के कई शहरों में कपड़ों का थोक मार्केट होता है। इन मार्केट कपड़े खरीदने पर 50 से 100 रुपए तक का मार्जिन मिल जाता है। इतना ही नहीं, जो जींस किसी शॉप या शोरूम में 1000 रुपए के करीब मिलती है, वो यहां सिर्फ 150 रुपए में मिल जाती है। जी हाँ, एक ऐसी जगह जहाँ आप सर्दी की शॉपिंग बहुत ही कम दामों में कर सकते है। दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली और लुधियाना की। आप सभी को बता दें कि यहाँ जैकेट केवल 180 रुपये पर खरीदा जा सकता है वह भी ब्रांडेड।
आज हम आपको विभिन्न शहरों के बाजारों के बारे में बताएंगे जहां जैकेट केवल 180 रुपये पर खरीदा जा सकता है। साथ ही, स्वेटर 100 रुपये से कम में उपलब्ध है। ये थोक बाजार हैं, लेकिन यहां आप सौदेबाजी के साथ भी एक पीस खरीद सकते हैं। दिल्ली के गांधी नगर में 15 हजार से अधिक दुकानें हैं। यहां से कपड़े पूरे देश में बेचे जाते हैं। यहां, एक दुकानदार, बताता है कि थोक बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले जैकेट 100 रुपये में आता है। अगर गुणवत्ता कमजोर रहती है तो लागत भी कम हो जाएगी। यहां से, आप सिर्फ 35 रुपए में बच्चों के लिए डेनिम प्राप्त कर सकते हैं और पूर्ण जींस 80 रुपए में।
कोई नही जानता होगा बोतलबंद पानी में मिनरल वाटर के पीछे का ये बड़ा सच, जाने चौंका देने वाला..
दिल्ली के बाद लुधियाना में गर्म कपड़े सबसे सस्ते दामो पर उपलब्ध है। लुधियाना में ‘घुमर मंडी’ और ‘करीमपुरा बाजार’ में थोक कपड़े भी उपलब्ध हैं। ऊनी और पार्टी पहनने के वस्त्रों की 1000 से अधिक दुकानें हैं। 40 से 50 प्रतिशत छूट की कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके साथ आप इस बाजार में मोल भाव भी कर सकते है।