मां ने रात में मांगा पानी, 16 साल के बेटे ने कर दी हत्या

इस दुनिया में अगर इंसान को सबसे ज्यादा प्यार किसी से होता है तो वो है जन्म देने वाली मां से लेकिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक नाबालिग कलयुगी बेटे ने सिर्फ इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि वो उसे रात में उठाकर पानी और तंबाकू मांगा करती थी.

दरअसल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में बीते शनिवार को एक 50 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त महिला की हत्या हुई थी उस वक्त घर पर सिर्फ उसका 16 साल का नाबालिग बेटा ही मौजूद था और उसने खुद फोन कर पिता को अपनी मां की हत्या की जानकारी दी थी.

जब पुलिस इस मामले की जांच करने पहुंची तो मृतक महिला के नाबालिग बेटे ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि वो वारदात के दौरान सो रहा था और हत्या किसने की उसे पता नहीं चल पाया.मृतक महिला की हत्या से पहले घर में कोई लूटपाट भी नहीं हुई थी इसलिए पुलिस को नाबालिग पर ही शक हुआ तो अधिकारियों ने उससे सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद नाबालिग आरोपी बेटा टूट गया और उसने अपने ही मां की हत्या की बात कुबूल कर ली.

16 साल के लड़के को पहले पिलर से बांधा और फिर जला दिया जिन्दा

जब पुलिस ने उससे हत्या का कारण पूछा तो बेटे ने जो वजह बताई वो सुनकर आप चौक जाएंगे. उसने बताया कि उसकी मां उससे रोज रात में बार-बार पानी और खाने के लिए तंबाकू मांगती थी जिस वजह से उसे कई बार जगना पड़ता था और उसकी नींद पूरी नहीं होती थी. इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी.

नाबालिग आरोपी के पिता ने बताया कि वो खुद शादी समारोह में शामिल होने गए थे जबकि बड़ा बेटा गार्ड की नौकरी करता है और वो भी ड्यूटी पर था. नाबालिग बेटे ने ही फोन कर उसे अपनी मां की हत्या होने की खबर दी थी. आरोपी के पिता ने बताया कि करीब एक माह पहले उसे सांप ने काट लिया था जिसके बाद वो काफी चिड़चिड़ा हो गया था.

 

Back to top button