महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी ने दी पुरे देश को बधाई, मंदिरों में उमड़ी भक्‍तों की भीड़

देशभर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि की धूम है। शिव मंदिरों में भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ाने वाले भक्‍तों की लाइनें लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर शुभकामना दी है। अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि वह इस पावन बेला पर देश की जनता को बधाई देते हैं।

अभी अभी: PAN कार्ड को लेकर आई सबसे बुरी ख़बर, तुरंत भागकर जाये बैंक

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। – Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2017

महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था।

प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा गया। कई स्थानों पर यह भी माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था।

साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि की सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। कश्मीर शैव मत में इस त्यौहार को हर-रात्रि और बोलचाल में ‘हेराथ’ या ‘हेरथ’ भी जाता है।

 

Back to top button