मध्य प्रदेश: चपरासी बनने की रेस में 15 हजार पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियर
October 7, 2015
2 minutes read


और ये हैं हाल
परीक्षा देने वालों में 62 हजार से ज्यादा ग्रेजुएट हैं। इससे भी कही ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि 15 हजार से ज्यादा एमकॉम, एमएससी और एमए करने वाले पोस्ट ग्रेजुएट भी चपरासी-चौकीदार बनने की रेस में शामिल हैं। इसमें 1400 तो इंजीनियर हैं, जिन्होंने बीटेक किया है।
व्यापमं की सलाह: फोर्थ क्लास में भर्ती के लिए बनें नए नियम
व्यापमं रिजल्ट डिक्लेयर करने जा रहा है। लेकिन उसने राज्य सरकार सलाह दी है कि फोर्थ क्लास में रिक्रूटमेंट के लिए नए नियम बनाए जाएं। हर डिपार्टमेंट के लिए अलग एग्जाम हो। इसकी वजह यह है कि अगर व्यापमं के जरिए इन पोस्ट्स को भरा जाएगा तो ज्यादा पढ़े लिखे लोग मिडिल स्कूल तक पढ़े लोगों का हक मार लेंगे।
एक पोस्ट के लिए औसत 305 उम्मीदवार
व्यापमं ने फोर्थ क्लास (4,440-7,440 रु. ग्रेड पे) के लिए 12 जुलाई 2015 को राज्य के सभी जिलों में लिखित परीक्षा ली थी। जिसमें 18 से 40 वर्ष उम्र के हर वर्ग के 4 लाख 7 हजार 712 कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया। यानी एक पोस्ट के लिए औसत 305 उम्मीदवार हैं।
बेरोजगारों की बेबसी : एमफिल किया पर चपरासी बनने में संकोच नहीं
कुक्षी के लोकेंद्र वर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में माइक्रो बायोलॉजी से उन्होंने एमफिल किया है। पिछले साल तक पीजी कॉलेज में ही गेस्ट लेक्चरर रहे। फिलहाल बेरोजगार होने से उन्होंने परीक्षा दी। अब रिजल्ट का इंतजार है। श्योपुर निवासी रवींद्र बघेल ने बताया कि साल 2012 में पीजी कॉलेज से एमएसडब्ल्यू किया था। जब उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली तो चपरासी बनने के लिए एग्जाम दिया।
राज्य सरकार करेगी फैसला
जिस तरह से फोर्थ क्लास के लिए ग्रेजुएट कम्पटीटर बन रहे हैं, उससे लगता है कि इससे कम पढ़े-लिखे लोगों का हक मारा जाएगा। इससे निपटने के लिए सरकार को नए नियम बनाने के लिए सुझाव भेजा गया है।
-अरुणा शर्मा, अध्यक्ष, पीईबी
उत्तरप्रदेश में भी यही हाल
उत्तरप्रदेश सरकार ने 10 साल बाद प्यून की 368 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए महज 33 दिनों में 23 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिए। आवेदन करने वालों में 255 पीएचडी, 2 लाख 22 हजार से ज्यादा बीटेक, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम और एमए हैं। भर्ती इंटरव्यू से होनी है। इसमें चार साल से ज्यादा वक्त लगेगा। सरकार अब एक्सपर्ट्स से राय ले रही है कि ऐसे हालात में भर्ती कैसे करें?
October 7, 2015
2 minutes read