मंगलवार को यह काम करने से बदल जाएगी आपकी किस्मत

हनुमान जी सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले हैं. वह भक्तों की सभी बाधाएं, रोगों, शत्रु और दरिद्रता दूर करते हैं.मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और उपासना करने से सुख समृद्धी बढ़ती है और मंगल दोष भी दूर होता है.

ऐसे करें पूजा :-
मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं.
मंगलवार के दिन गाय को हरी घास खाने को दें, इससे हनुमान जी की कृपा होती है
किसी जरूरतमंद को मुंगदाल दान करें, इससे आपका मंगल दोष कटेगा
हनुमान जी को मंगलवार के दिन दुवा अर्पित करें. इससे भगवान मारुती खुश होंगे
मोदक का भोग लगाएं
मारुती पूजा मंत्र :-
कोई नया कार्य शुरू करने से पहले हम गणेश जी की पूजा करते हैं और ये  मंत्र जाप करते हैं 
वक्र तुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा
इसके बाद हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए

वैसे तो हनुमानजी के बहुत सारे मंत्र हैं, जैसे ‘ॐ हनुमंते नम:’ या ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र को सभी लोग जपते हैं। उक्त मंत्र जप के लिए हैं। लेकिन हम यहां बता रहे हैं आपको ऐसा मंत्र जिसे ‘ध्यान मंत्र’ कहते हैं। ध्यान:-

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।
हनुमान जी के पूजा के लाभ:-

रुकावटें होती हैं दूर, सही होते सारे काम

Back to top button