देखें फिल्म का नया पोस्टर, ‘भोली पंजाबन’ ने काटे ‘फुकरों’ के सिर

एक बार फिर अपनी बदमाशियों और फनी हरकतों से सबको लोटपोट करने आ रही फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नया पोस्टर काफी फनी और फुकरे टाइप का है…

बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा एक बार फिर इन चार लड़कों के साथ धमाल करने की फिराक में हैं। फिल्म के दोनों पोस्टर को देखकर लगता है कि वे अपने दर्शकों को हंसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/932903848036876293?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnew-poster-release-of-bollywood-film-fukrey-returns
पोस्टर की बात करें तो चारों फुकरों के सिर कटे हुए हैं और सभी ने अपने-अपने सिर एक थाली में पकड़े हुए हैं। पर खास बात ये है कि चूचा पोस्टर में सबसे ज्यादा फनी दिखाई दे रहा है। वहीं, इस पोस्टर में भोली पंजाबन भी बड़े एटीट्यूड में दिख रही हैं।