तहसीलदार को रिश्‍वत में भैंस देने पहुंची ये महिला, फिर जो हुआ देखकर रह जाएंगे दंग

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत सिहावल तहसील में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। बताया गया कि एक महिला लिपिक के पास पहुंची और बोली कि साहब मेरे पास रुपये नहीं हैं! इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ।

भैंस

महिला ने आगे कहा कि अब रिश्वत के पर तौर आप मेरी भैंस ले लीजिए और मेरा नामांतरण-बंटवारा कर दीजिए। क्योंकि मैं चार माह से रुपये देने के बाद भी भटक रही हूं।

Also Read : यहां रेगिस्तान में नग्न दफनाकर लोगों के साथ किया जाता है ये अनोखा काम, जानकर हो जाओगे पागल

जब महिला बतौर रिश्वत भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुंची तो सभी कर्मचारी व आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नौटंकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया।

Also Read : बहू ने की शौचालय की मांग, तो ससुराल वालों ने दी ऐसी सजा…

इधर, सिहावल के तहसीलदार ने महिला की हरकत से खिन्न होकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Back to top button