भारत-पाक मैच से पहले मैनचेस्टर में बढ़ी सुरक्षा, ICC ने पूरी की तैयारी

इंग्लैंड-वेल्स में चल रहे 12वें विश्व कप ने इस बार ICC की खूब किरकिरी करवाई है। टूर्नामेंट शुरू होने के 17 दिन के अंदर ही अब तक 4 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं।
आयोजन को लेकर खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों और दिग्गजों ने भी ICC को ऐसे मौसम में विश्व कप करवाने के लिए फटकार लगाई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रसंशकों ने आयोजन समिति को जमकर ट्रोल किया है।
भारत का भी न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था जिसके बाद भारतीय फैंस काफी निराश हुए थे। अब सभी की निगाहें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर है।

जहां इस मैच के लिए स्पांसर से लेकर आयोजक तक सभी के करोड़ों रुपए लगे हुए हैं वहीं दुनियाभर के क्रिकेट प्रसंशक भी हर हाल में मैच देखने को बेताब हैं। बेताबी का आलम यह है कि मैच से 48 घंटे पहले तक गूगल पर सबसे अधिक मैनचेस्टर के मौसम की जानकारी को लोगों ने सर्च किया।
इन सभी चीजों को देखते हुए अब ICC ने भी पूरा जोर लगा दिया है और मैच को हर हाल में करवाने की कोशिश में लगी हुई है।
बता दें कि मैच से एक दिन पहले शनिवार को मैनचेस्टर में बारिश हुई थी और रविवार को मैच के दिन भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

ऐसे में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड और पिच को हैलोजन लाइट्स से सुखाया जा रहा है। ICC इस बार न्यूजीलैंड के मैच वाली गलती दोहराना नहीं चाह रही है जिसमें बारिश रुकने के बाद मैदान गिला होने की वजह से मैच नहीं हो पाया था।