भारत-पाक क्रिकेट पर पाकिस्तान की धमकी


शहरयार ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमारे साथ 2015 से 2023 तक छह क्रिकेट सीरीजों में हिस्सा लेने का करार किया था और अब यदि वह अपने इस करार से पीछे हटता है तो पीसीबी टी-20 विश्वकप से हटने का फैसला ले सकती है।”
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में टी-20 विश्वकप का आयोजन अगले वर्ष मार्च महीने से होना है। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ”बीसीसीआई से यदि सीरीज के मद्देनजर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो हम निश्चित रूप से इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। यदि बीसीसीआई दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में भागीदारी को लेकर रजामंद नहीं होता है तो संभवत: हम ट््वंटी-20 विश्वकप में नहीं खेलने का फैसला ले सकते हैं।”
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2007 से एक भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं हुयी है और इसी महीने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच मुंबई में होने वाली बैठक शिवसेना कार्यकर्ताओं के उपद्रव के बाद रद्द कर दी गयी थी।