भारत के इस बम से डरा पाकिस्तान…बोल उठे पाकिस्तानी ये है खुदा का कहर

जी हाँ!! भारत के इस बम से डरा पाकिस्तान…बोल उठे पाकिस्तानी ये है खुदा का कहर| भारत में तो लोग परेशान है ही, पाकिस्तान भी अब इस विनाशकारी बम से दहशत में है। वहां पर लोग कह रहे हैं कि ये खुदा का कहर है| आपको वो विज्ञापन तो याद ही होगा, जिसमें सवाल पूछा जाता है कि और क्या चल रहा है। इस विज्ञापन का जवाब अब दिल्ली दे रही है। दिल्ली में स्मॉग चल रहा है। जी हैं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में जिस तरह धुंध छाई है वो बेहद ही खतरनाक है। सेहत के लिए जहर से कम नहीं है। लेकिन भारत के स्मॉग बम से पड़ोसी देश पाकिस्तान सहमा हुआ है। पाक के कई शहरों में भी कोहरीली धुंध छाई हुई है। दिल्ली एनसीआर में धुंध ने साारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अस्पतालों में सांस से संबंधित बीमारियों के मरीजों का तांता लगा हुआ है। इसका असर अब पाकिस्तान तक पहुंच गया है। लाहौर और कराची को धुंध ने अपनी चपेट मेें ले लिया है। स्मॉग को पाकिस्तानी खुदा का कहर मान रहे हैं। उनका कहना है कि खुदा इंसानों को सजा देने के लिए कयमात बरपाने वाला है।

pak-smog

लाहौर और कराती में स्मॉग से लोग परेशान दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने अपना डर बयान किया। लोग कह रहे हैं कि ये खुदा के कहर का इशारा है। बता दें कि पिछले 4 दिनों से लाहौर में आसमान पर धुंध दिखाई दे रही है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तानी मौसम विभाग ने भी लोगों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पाकिस्तानी मौसम विभाग का कहना है कि पूरे नवंबर इसी तरह का मौसम रह सकता है। पाक के पंजाब प्रांत में तो खास तौर पर लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। पाकिस्तानी  मौसम विभाग के मुताबिक ये मौसम दिसंबर तक भी रह सकता है। हर मुद्दे पर भारत को दोष देने की नीति इस बार फिर दिखाई दी। पाक सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत के  किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं जिसके कारण इस तरह प्रदूषण फैल रहा है।

Back to top button