अभी अभी: भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा अमेरिका, जश्न में शामिल होंगी इवांका ट्रंप

नई दिल्ली: कल 15 अगस्त को भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर देश ही नहीं विदेशों में भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे।इस अवसर पर अमेरिका के लॉस वेगास में भारतीय समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम रखा है इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और एक्टर आर माधवन को एआईए ने अपना चीफ गेस्ट बनाया है।भारतीय स्वतंत्रता दिवस

एआईए एक एनजीओ है, जो अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगो के लिए काम करती है। माधवन ने ट्वीट कर के अपनी खुशी जाहिर की।

पाकिस्तान ने अपने 70वे स्वतंत्रता दिवस पर, वाघा बॉर्डर पर फहराया भारत से ऊंचा ध्वज

माधवन का कहना है कि वह अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आने का इनविटेशन पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस समारोह का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडो-अमेरिकन्स’ (एआईए) द्वारा किया जा रहा है।

एआईए एनजीओ का लक्ष्य भारतीय उपमहाद्वीप से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शैक्षिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, भारतीय उपमहाद्वीप की विविध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस समृद्ध संस्कृति को शेयर करना है।

Back to top button