भाजपा सरकार पर अख‌िलेश का बड़ा बयान, थानों में बढ़ी है भगवा गमछे वालों की…

लखनऊ में सपा के सदस्यता अभ‌ियान में ड‌िम्पल यादव और जया बच्चन ने प्राथम‌िक सदस्यता ली। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अ‌ख‌िलेश यादव ने भाजपा सरकार पर न‌िशाना साधा।

योगी सरकार ने 15 छुट्टियां रद्द कीं, एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन होगा

पीएम मोदी के एक ही वार से केजरीवाल समेत सारे विरोधी हुए घायल, शुरू हुई मौलानाओं की उलटी गिनती

उन्होंने कहा, बीजेपी की पोल एक महीने में ही खुल गई है। अख‌िलेश ने कहा, आगरा और सहारनपुर की घटनाएं क्या बीजेपी को नहीं द‌िखाई दे रहीं। इलाहाबाद में बे‌ट‌ियों का गैंगरेप करने के बाद पूरे पर‌िवार को मार डाला गया।

सपा सरकार में झूठा बदायूं केस तो बहुत उछाला गया था। अख‌िलेश ने कहा, आजकल भगवा रुमाल रख लेना ही सत्ता के ल‌िए काफी है। थानों में भी भगवा अंगौछों की पहुंच बढ़ गई है।

वहीं एक्सप्रेस वे पर योगी सरकार के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, जो एक्सप्रेस वे पर चलेगा वो सपा को वोट देगा। अख‌िलेश ने सवाल उठाया, जो काम हमने क‌िया उससे अच्छा काम कब करोगे।
Back to top button