#बड़ी खुशखबरी: 12वीं पास के लिए 2985 पदों पर सरकारी नौकरी, आयु सीमा 40 वर्ष और सैलरी मोटी

RSMSSB राजस्थान में लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर और लैब असिस्टेंट के 2985 पदों पर सरकारी नौकरी का बड़ा मौका है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी। इसके अलावा आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बोर्ड ने न्यूनतम आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग तय की है जिसकी विस्तार में जानकारी ऑफिशियल लिंक पर जाकर ली जा सकती है। आवेदन करने से पहले पद के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।#बड़ी खुशखबरी: 12वीं पास के लिए 2985 पदों पर सरकारी नौकरी, आयु सीमा 40 वर्ष और सैलरी मोटी

स्टेनोग्राफर
स्टेनोग्राफर के पदों की कुल संख्या 1085 है। उम्मीदवार 15 जुलाई 2018 से लेकर 10 अगस्त 2018 के तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। परीक्षा शुल्क श्रेणी के हिसाब से अलग अलग निर्धारित की गई है। इस पद के लिए वेतन पे मेट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

लाइब्रेरियन पद
लाइब्रेरियन पद पर 700 भर्तियां होनी हैं। TSP के लिए 215 पद निर्धारित किए गए हैं तथा Non-TSP के लिए 485 पद निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष से काम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक भ्यर्थिओं को 27 जुलाई 2018 से पहले आवेदन करें। इस पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी। लाइब्रेरियन पद पर वेतन पे मेट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर दिया जाएगा।

लैब असिस्टेंट
लैब असिस्टेंट के पदों की कुल संख्या 1200 है। इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष से काम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लैब असिस्टेंट के इस पद पर वेतन पे मेट्रिक्स लेवल-8 के हिसाब से ही दिया जाएगा। इस पद के लिए उम्मीदवार 18 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button