अभी-अभी: CM योगी ने किये ये 7 बड़े ऐलान, फिर से जीत लिया जनता का दिल!

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद महंत योगी आदित्यनाथ यहां नया बदलाव लाने में जुट गए हैं. इस क्रम ही उन्होंने 7 बड़े ऐलान किये हैं. जिसके बाद वो अभी तक जनता का दिल जीतने में काफी कारगर भी साबित हो रहे हैं. जबकि उनके काम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा भी जा रहा है. आइये जानते हैं उनके सात बड़े ऐलानों के बारे में:

अभी-अभी: 26/11 की तरह हुआ बड़ा आतंकी हमला, चारों तरफ मचा हाहाकार…

अभी-अभी: CM योगी ने किये ये 7 बड़े ऐलान, जीत लिया जनता का दिल!

BSF जवान तेजबहादुर की मौत की अफवाह, पत्नी बोलीं- जांच हो

1- सीएम योगी ने 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने को लेकर कहा, ‘आज ही मैंने पीडब्ल्यूडी से कहा है कि 15 जून तक यूपी से सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए.’

देखे विडियो जब बेटे से कहा- तुम बड़े हो गए हो मेरे पति की कमी दूर करो!

2- किसान के साथ खाद्य सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा,’हम किसान के लिए योजना बना रहे हैं। हमने यूपी से एक टीम बाहर भेजी है.

छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा किस तरह लागू है, यह देखने के लिए हमारी टीम में दो मंत्री और चार अधिकारी वहां गए हैं. हम किसानों के शत प्रतिशत गेहूं को खरीदेंगे और पैसा उनके खाते में डालेंगे.’

3- भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर उन्होंने कहा,’हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. शासन में कहीं भी भ्रष्ट बैठा होगा तो उसे निकाल बाहर करेंगे. यूपी के विकास के लिए काम करेंगे.’

4- विकास को लेकर उन्होंने कहा,’हम प्रधानमंत्रीजी के सबके साथ, सबके विकास के नारे पर काम करेंगे. महजब-जाति के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं होगा. विकास सबका होगा, तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा, ये मैं भरोसा देता हूं.’

5- कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों के लिए उन्होंने कहा, ‘आप सभी को खुशखबरी देना चाहूंगा कि आप में से जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं और स्वस्थ हैं तो हम उन्हें एक लाख रुपए का अनुदान देंगे. लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में से किसी एक स्थान पर मानसरोवर भवन शुरू करेंगे ताकि वहां से लोग आगे यात्रा बढ़ा सकें.’
6- बेटियों कि सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, ‘मुझे कई माताओं-बहनों के फोन आए. मुझे बताया गया कि बालिकाएं स्कूल जाना छोड़ रही हैं क्योंकि मनचले उन्हें तंग करते हैं. हमने प्रशासन से कहा है कि कई ऐसे तत्वों पर कड़ाई बरती जाए जो मनचले और शोहदे किस्म के हैं. उन पर कड़ाई होनी चाहिए। हमने बीजेपी के संकल्प पत्र की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिव कर दिया है.’ योगी ने कहा, ‘रात 12 बजे भी बालिका सड़क पर चल रही है तो वह खुद को सुरक्षित महसूस करे, वह व्यवस्था होनी चाहिए.’

उन्होंने प्रेमी जोडों को लेकर यह कहा, ‘मैं प्रशासन से स्पष्ट कहूंगा कि राह चलते नौजवानों और सहमति के साथ बैठे युवक-युवतियों, आपसी सहमति से बात कर रहे हैं तो उन्हें कतई ना रोका जाए. लेकिन ये ध्यान रखें कि भीड़-भाड़ वाली जगह या स्कूलों के बाहर ऐसा होता है जिससे बच्चियों को खतरा होता है तो अराजक तत्वों को ना छोड़ें.

7- अवैध बूचड़खानों के लेकर कहा, ‘NGT ने यूपी की पिछली सरकार से कई बार कहा था कि अवैध बूचड़खानों को हटाओ. प्रदूषण फैला रहे और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे बूचड़खानों को कोई छूट न दी जाए. हम NGT के आदेश पर ही काम कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button