राज ठाकरे का सभी समाचार एंकर को बड़ा झटका, तेरी हिम्मत कैसे हुई सवाल पूछने की !!

राज श्रीकान्त ठाकरे महारष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थापक अध्यक्ष हैं, जो भारत के महाराष्ट्र की एक क्षेत्रीय पार्टी है. राज ठाकरे शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे और शिवसेना के वर्त्तमान कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. दरअसल राज ठाकरे ने ABP न्यूज़ चैनल के एक शो में कहा कि,पता नही मोदी का समर्थन करके मैंने गलती की या पूरे देश ने.
बड़ी खबर: 48000 मैसेज भेजे बीजेपी ने, ट्रू-कॉलर पर नाम दिखा केजरीवाल
हालांकि राज ठाकरे ने यह साफ कर दिया कि वह अब भी PM मोदी के समर्थक हैं, लेकिन उन्हें मोदी के काम करने का तरीका पसंद नहीं है. ठाकरे का कहना है कि मोदी गुजराती प्रधानमंत्री की तरह काम कर रहे हैं ना कि देश के प्रधानमंत्री की तरह. उन्हें अपनी रणनीतियों पर सोच-विचार करना चाहिए क्योंकि ये गुजरात का नहीं पूरे भारत का मामला है .
राज ठाकरे का कहना है कि अगर राज्य के विकास की बात होगी तो कौन साथ आता है और कौन नहीं इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है. राज ठाकरे का कहना है कि हम दोनों भाई मिलकर महाराष्ट्र का भविष्य तय करेंगे.