ब्लड से जुडी कुछ रोचक बात जान के, आप भी आश्चर्य करने लगेंगे..

हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है रखते और उसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। रक्त शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना मानव शरीर की कल्पना भी नहीं की जा सकती। रक्त की अगर बात की जाए तो एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर 5 से 6 लीटर रक्त होता है,वहीं महिलाओं में इसकी मात्रा आधा लीटर कम होती है। दोस्तों रक्त की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है जो की बहुत ही कष्टदायक होता है क्योंकि एनीमिया से रक्त का थक्का नहीं बनता और छोटी सी चोट पर बहुत सा रक्त बह जाता है।
हमारा रक्त दो हिस्सों से मिलकर बना होता है ठोस भाग और तरल भाग ठोस भाग 45% और तरल 55% होता है। दोस्तों रक्त ऑक्सीजन को संपूर्ण शरीर में पहुंचाने का कार्य करता है यदि इसकी मात्रा कम होगी तो किडनी मस्तिष्क और हृदय काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए हमें रक्त की मात्रा को हमारे शरीर में कभी भी कम होने नहीं देना चाहिए हमारा हीमोग्लोबिन 14 होना चाहिए।
Back to top button