ब्रिटेन की इस महिला को 97 साल की उम्र में मिला हाई स्कूल डिप्लोमा

p5-56383eb54870c_l-300x214ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली मार्गरेट थोम बेकेमा अब 97 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में उन्हें हाई स्कूल डिप्लोमा से सम्मानित तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कैथेलिक सेंट्रल हाई स्कूल के प्रिंसिपल ग्रेग डेजा ने मार्गरेट थोम को ये सम्मान प्रदान किया।  

पढ़ाई छोड़ने के 79 सालों बाद इस सम्मान को पाकर बुजुर्ग महिला बेकेमा की आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे। इस मौके पर बेकेमा उन परिस्थितियों को याद करके भावुक हो गईं, जिनके कारण उन्हें साल 1936 में पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। बेकमा ने इस सम्मान के लिए स्कूल का आभार भी जताया। सम्मान के दौरान बेकेमा के परिवार के सदस्य और उनके कई दोस्त उपस्थित रहे।

बेकमा के मुताबिक उन्हें मां कैथरीन को कैंसर होने के कारण उनके पिता लियो थोम ने उनकी पढ़ाई छुड़वा दी थी। उन्हें 17 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर घर संभालना पड़ा, जिसका दुख उन्हें हमेशा सताता रहा। इस मौके पर बेकेमा के बेटे गेरी स्मिथ ने कहा कि उनकी मां ने जीवन में हर परिस्थिति का धैर्य के साथ सामना किया।

वहीं से कैथेलिक सेंट्रल हाई स्कूल के प्रिंसिपल कहा कि बेकेमा का जीवन और संघर्ष बच्चों के लिए प्रेरणा है। ये हमारे समाज के लिए अच्छा है, क्योंकि उन्होंने उन मूल्यों को जिया, जिसकी सीख हम बच्चों को देते हैं।

 

Back to top button