बोले सीएम योगी- यूपी के ल‌िए गौरव की बात, सभी दल करें रामनाथ कोव‌िद का समर्थन

यूपी के सीएम योगी आद‌ित्यनाथ ने 5 केडी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, यूपी के ल‌िए गौरव की बात है क‌ि यहां दल‌ित समुदाय के व्यक्त‌ि को राष्टपत‌ि पद का उम्मीदवार बनाया गया। उन्होंने कहा क‌ि प्रधानमंत्री जी ने यहां के व्यक्त‌ि को देश के सर्वोच्च पद के ल‌िए प्रस्ताव‌ित क‌िया ये बेहद खुशी की बात है। वह इस वक्त ब‌िहार के राज्यपाल हैं।
बोले सीएम योगी- यूपी के ल‌िए गौरव की बात, सभी दल करें रामनाथ कोव‌िद का समर्थन
 

यूपी के छोटे से गांव में पले एक बेहद गरीब व्यक्त‌ि को इस पद तक लाना और सम्मान देना ये हर्ष की बात है। ऐसा करके पीएम और अम‌ित शाह ने सामाज‌िक चेतना जगाने का काम क‌िया है। योगी ने कहा, रामनाथ कोव‌िद को जो सम्मान द‌िया है क‌ि उसके ल‌िए मैं सबसे अपील करूंगा क‌ि दलगत भावना से ऊपर उठकर उनको ही चुनें।

ये भी पढ़े: यूपी: लखनऊ में योग दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में भिड़े SSP-SP…

यूपी की जनता के ल‌िए ये गौरव का व‌िषय है खासकर दल‌ित समुदाय के ल‌िए। सीएम ने सभी दलों से उन्हें समर्थन देने की अपील की। बता दें क‌ि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को भाजपा की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाया गया जिसमें सत्तारूढ़ एनडीए के बाकी दलों ने भी अपनी सहमति जाहिर कर दी। कोविंद के नाम की घोषणा खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दोपहर बाद की।

 
 
Back to top button