बोलिविया में पुलिस ने पांच दिन में 5 दिन में गलियों और घरों से बरामद की 400 लाशें, इनमें से 85% की संक्रमण से हुई मौत

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 50 लाख 91 हजार 817 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 91 लाख 10 हजार 153 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 19 हजार 409 की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अभी 63,785 मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।बोलिविया में पुलिस ने पांच दिन में  5 दिन में गलियों और घरों से 400 लाशें बरामद की हैं। 

नेशनल पुलिस डायरेक्टर इवाल रोजेस के मुताबिक, इनमें से 85% (करीब 340) की संक्रमण से मौत का शक है। बाकी की बीमारी और दूसरे कारणों से हुई। यहां के चोचाबांबा इलाके से 191, ला पाज से 14 और सैंटा क्रूज से 68 शव मिले। इन दोनों इलाके में बीते हफ्ते से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका40,28,5691,44,95318,86,583
ब्राजील21,66,53281,59714,65,970
भारत11,94,08528,7707,52,393
रूस7,83,32812,5805,62,384
द.अफ्रीका3,81,7985,36820,08,144
पेरू3,62,08713,5792,48,786
मैक्सिको 3,56,25540,4002,27,165
चिली3,34,6838,6773,06,816
स्पेन3,13,27428,424उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन2,95,81745,422उपलब्ध नहीं

ट्रम्प ने कहा- वैक्सीन बनाने के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना का वैक्सीन पहले लाने के लिए मेरी सरकार चीन समेत किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है।ट्रम्प ने मंगलवार को वैक्सीन बनाने के लिए चीन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन तैयार करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसके उम्मीद से बहुत पहले आने की संभावना है। यह लोगों तक तुरंत पहुंचाई जाएगी क्योंकि अमेरिकी सेना इसे बांटने में मदद करेगी।

जिम्बाब्वे: देश भर में कर्फ्यू लगाया गया

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने मंगलवार को देशभर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा। सुरक्षाबल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक गश्त करेंगे और लोगों को घर बाहर निकलने से रोकेंगे। हालांकि, राशन और इलाज करवाने जैसे जरूरी कामों के लिए लोग घरों से निकल सकेंगे। दो शहरों के बीच लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। एक जगह पर 50 लोगों के जुटने पर भी पाबंदी होगी।

स्पेन: विकासशील देशों को फंड देगा

स्पेन विकासशील देशों को कोरोना से निपटने के लिए 1.7 बिलियन यूरो (करीब 1461 हजार करोड़ रु.) का फंड देगा। स्पेन के विदेश मंत्री अरांचा गोंजालेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्पेन को उम्मीद है कि इससे लोगों की जान बचेगी और पब्लिक हेल्थ सिस्टम में सुधार आएगा। स्पेन में अब तक 28 हजार 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। 

अमेरिका: चीन के दो लोगों पर हैकिंग के आरोप

अमेरिका ने चीन के दो हैकर्स पर अमेरिका में कोरोना का वैक्सीन बना रही कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने का मामला दर्ज किया है। यहां के कानून विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, चीन के दोनों लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने की भी कोशिश कर रहे थे। 

चीन: 14 नए मामले सामने आए
चीन के जिनजियांग राज्य में मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले भी यहां 11 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, नए मामलों में 9 लोग जिनजियांग के सुदूर इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, पांच इंपोर्टेड केस हैं। यहां पिछले महीने संक्रमित मिलने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है। 

मैक्सिको: एक दिन में 915 की मौत

मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में 915 मौतों के साथ अब यहां मौतों का आंकड़ा 40 हजार 400 हो गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6 हजार 859 नए मामले भी मिले हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 56 हजार 255 हो गई है। मौतों के मामले में मैक्सिको, अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन के बाद चौथे स्थान पर है।

कतर: इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी

कतर अगले महीने से विदेश की यात्रा करने से जुड़ी पाबंदियों में राहत देगा। यहां के लोगों को 1 अगस्त से दूसरे देश जाने और वहां से लौटने की इजाजत। वहीं, जो लोग दूसरे देशों में अब तक फंसे हैं वे भी कतर वापस आ सकेंगे। सरकार ने कहा है कि लो रिस्क वाले देशों से लौटने पर लोगों को अपना टेस्ट कराना और 7 दिन होम क्वारैंटाइन में रहना जरूरी होगा। अगर सफर से 48 घंटे पहले किसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर ने किसी को संक्रमण मुक्त बताया है तो उसे टेस्टिंग नहीं कराने की छूट भी दी जाएगी।

Back to top button