HP बैटरियों के गर्म होने की शिकायतों पर, बैटरियों को वापस करेगी

नई दिल्ली। प्रिंटिंग और पर्सनल कंप्यूटर के लिए जानी जाने वाली कंपनी एचपी ने अपनी बैटरी गर्म होने जैसी शिकायतों के मिलने के बाद अब उसे बदलने का निर्णय लिया है।

बता दें कि इन बैटरियों का निर्माण मार्च 2013 से लेकर अक्टूबर 2016 के बीच किया गया था।HP बैटरियों के गर्म होने की शिकायतों पर, बैटरियों को वापस करेगी

साथ ही एचपी ने अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में 140 हजार से ज्यादा बैटरियों पर भी चर्चा की है।

आपको बता दें कि इन बैटरियों का इस्तेमाल प्रो बुक, एचपी एन्वी, कॉम्पैक, कॉम्पैक प्रेसारियो, और एचपी पैवेलियन जैसे सिस्टम्स में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

वोडाफोन ने बताया सच-कौन बनेगा नंबर वन?

पिछले साल जून में भी एचपी ने करीब 41 हजार बैटरियों को वापस लिया था। इसी क्रम में कंपनी ने अब 101 हजार बैटरियों को वापस लेने का निर्णय लिया है।

एचपी के अनुसार, इन बैटरियों में जरूरत से ज्यादा हीट को झेलने की क्षमता है। इसके अलावा कंपनी जरुरत पड़ने पर बैटरी बदलने के लिए राजी है।

प्रभावित बैटरियों में नजर आएंगे ऐसे कोड

6BZLU, 6CGFK, 6CGFQ, 6CZMB, 6DEMA, 6DEMH, 6DGAL, और 6EBVA प्रभावित बैटरियों में ऐसे कोड प्रिंट होंगे।

एसपी की वेबसाइट पर भी विशेष रूप में सीरियल नंबर और बैटरी के बारकोड दर्ज डाउनलोड करने की सलाह मौजूद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button