बेटे ने पाक के खिलाफ किया कमाल, मां-भाभी और भाई ने ऐसे किया डांस

जालंधर.रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार का बदला हॉकी के मैदान में पूरा हुआ। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 7-1 से हराकर मैच जीता। भारतीय हॉकी टीम की कमान जालंधर के गांव मिट्‌ठापुर के दो बार के ओलंपियन मनप्रीत सिंहके हाथ थी। पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कैप्टन मनप्रीत से लेकर मनदीप सिंह तलविंदर सिंह के परिजनों ने भांगड़ा डाल लड्‌डू बांट खुशी मनाई। जबकि गांव संसारपुर के जसजीत सिंह कुलार भी टीम का हिस्सा रहे।
बेटे ने पाक के खिलाफ किया कमाल, मां-भाभी और भाई ने ऐसे किया डांस
 
कप्तान मनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के साथ मैच से पहले मां मनजीत कौर को फोन कर आशीर्वाद लिया और जीत के बाद पहला फोन मां को करके बधाई दी। परिवार ने भारत की जीत के बाद भांगड़ा डाल जश्न मनाया।
परिवार नहीं चाहता थामनप्रीत हॉकी खेले…
– मनप्रीत बिना किसी से पूछे ग्राउंड में हॉकी खेलने चले जाते थे। घरवाले परेशान हो जाते थे तो घर के अंदर बंद करके उन्हें चले जाते थे। पर कहां मनाने वाला थे वह।
– कुंडी तोड़ कर भी मैदान में पहुंच जाते थे। दिन भर खेलने के बाद रात को घर पहुंचा तो खूब डांट पड़ती। वह अपनी धुन का पक्का था।
– इसी जिद और लगन का नतीजा है कि ओलिंपिक में दूसरी बार खेलने का मौका मिला।
– किसान बलजिंदर सिंह के बेटे मनप्रीत के घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। खेती के अलावा कमाई का कोई और साधन नहीं था।
– दोनोंं बड़े भाई सुखराज और अमनदीप भी हॉकी प्लेयर थे। स्टेट लेवल के कंपीटिशन में भाग ले चुके थे। पर तंगी के चलते आगे नहीं खेल सके।
 
घर पर मैच के बाद मना जश्न, जालंधर के कई खिलाड़ी हैं टीम में…
-जालंधर में घर पर मैच देखकर भारत की जीत पर मनप्रीत की मां मंजीत कौर, भाई अमनदीप सिंह भाभी सरबजीत कौर ने खुशियां मनाईं।
– इसके साथ ही गांव मिट्‌ठापुर के मनदीप सिंह और तलविंदर सिंह भी प्लेइंग टीम का हिस्सा रहे।
– पाकिस्तान के खिलाफ टीम की अहम जीत पर तलविंदर सिंह ने दो गोलों का योगदान दिया।
-वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7-1 से हराने के बाद भारतीय टीम पूल बी में टॉप पर पहुंच गई है।
Back to top button