बेखौफ शिकारियों ने मारा गैंडा, सींग काट कर हुए फरार

काजीरंगा: असम में वन्यप्राणियों के लिए मशहूर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के एक समूह ने एक सींग विहीन नर गैंडे के अवशेष देखे हैं. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये अवशेष उद्यान के बागोरी रेंज के भुलुकाजान वन शिविर के पास देखे गए. इसे मिलाकर इस साल गैंडे को मारे जाने की कुल घटनाएं बढ़कर छह हो गई हैं. बेखौफ शिकारियों ने मारा गैंडा, सींग काट कर हुए फरार

मंडलीय वन अधिकारी रोहिणी बल्लभ सैकिया ने अनुसार शुक्रवार को गोली दागने की आवाजें सुनी गईं थीं लेकिन,  यह समझा गया कि वहां पड़ोस के इलाके में आयी बारात में पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

इससे पहले 11 मई चिराखोवा इलाके में गोलियों से बिंधे एक नर गैंडे के अवशेष पाए गए थे और उसका सींग भी गायब था. इसके अलावा माजुली जिले में लोहोर चापोरी इलाके में भी शिकारियों ने एक मादा गैंडे का शिकार करके उसका सींग ले गए थे. सीतामढ़ी के पास पोलोकाटा टापू में भी 11 फरवरी को शिकारियों ने एक गैंडे को मार डाला था. इस साल 14 जनवरी को शिकारियों ने डफलांग इलाके में एक और गैंडे को मार डाला था हालांकि वे उसका सींग नहीं ले जा सके थे. 

Back to top button