बूथ से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम में होगी फ्लैश

विधानसभा चुनाव में हर बूथ की पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम में फ्लैश होगी। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने पहली बार एमएमएस बेस्ड पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) विकसित किया है। इस सिस्टम के जरिए मतदान केंद्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां कंट्रोल रूम में अपडेट होती रहेंगी।
बूथ से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम में होगी फ्लैश
 
कंट्रोल रूम प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीडीएमएस के लिए पूर्व में ही पीठासीन और मतदान अधिकारियों के मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लिए गए हैं। प्रदेश स्तर पर एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर को प्रदेश के सभी जनपद कंट्रोल रूम से अटैच किया गया है।

पीएम मोदी जेटली टीम को बधाई देते हुए सराहा , बताया ऐतिहासिक बजट

पीठासीन अधिकारी इस नंबर पर मतदान वाले दिन प्रत्येक दो घंटे पर वोटिंग प्रतिशत का एसएमएस भेजेंगे। पीठासीन अधिकारी द्वारा भेजा गया एसएमएस कंट्रोल रूम में लगे कंप्यूटर पर फ्लैश करेगा। इससे पूर्व बूथों की सूचनाएं फोन के माध्यम से ली जाती थीं। पहली बार है जब बूथ से अधिकारी सभी सूचनाएं एसएमएस के जरिए देंगे।

बूथ पर पहुंचने से लेकर वहां किसी भी तरह की समस्या एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी। इतना ही नहीं शाम पांच बजे वोटिंग प्रतिशत अपडेट करने के साथ ही बूथ पर लाइन में लगे लोगों की संख्या भी बतानी होगी।

सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि पीडीएमएस की जानकारी देने के लिए मतदान से पांच दिन पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को आईटी डिपार्टमेंट की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी को इस संबंध में प्रशिक्षित करेंगे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button