बुलंदशहर हिंसा में एक और अफसर का हुआ तबादला, एसपी ग्रामीण को भेजा गया पीएसी मुख्यालय

बुलंदशहर में हिंसा के बाद पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई जारी है। शासन ने बुलंदशहर के एक और पुलिस अफसर को वहां से हटा दिया है। इस बार सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात रहे रईस अख्तर को वहां से हटा गया है।

2014 बैच के आईपीएस रईस अख्तर को बुलंदशहर से हटाकर पीएसी मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। उनके स्थान पर मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा को भेजा गया है। हालांकि रईस अख्तर ग्रामीण क्षेत्र के एएसपी थे। जबकि स्याना शहरी एसपी के क्षेत्र में आता है।

अफसर इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं। शहरी क्षेत्र केएसपी के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। प्रवीर रंजन फिलहाल बुलंदशहर हिंसा की विवेचना के लिए बनी एसआईटी का हिस्सा हैं। बुलंदशहर हिंसा के बाद एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर अब तक स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावठी चौकी सुरेश कुमार केअलावा एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह को हटाया जा चुका है।

Back to top button