बीजेपी सांसद उदित राज ने बीजेपी से नाता तोड़, थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, लोकसभा टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

बीजेपी सांसद उदित राज ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. उन्‍होंने बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की. उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली (सुरक्षित) सीट से बीजेपी सांसद को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह बीजेपी ने मशहूर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दे दिया. टिकट नहीं मिलने पर उदित राज ने नाराजगी जाहिर की थी. उसी की अगली कड़ी में उन्‍होंने आज कांग्रेस ज्‍वाइन करने का फैसला किया.

इससे पहले भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार सुबह कहा था कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. राज ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं. यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा.’’

इससे पहले सोमवार आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था. राज ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने भाजपा प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिकट के विषय में बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हें उनका कोई जवाब नहीं मिला.

Back to top button