बिना पैरों की जिमनास्ट जो जीत चुकी है ओलंपिक में गोल्ड

न्यूयॉर्क। रोमन मूल की जेनिफर लोगों के लिए अपने आप में एक मिसाल है। 27 साल की जेनिफर ब्रिकर की लाइफ चैलेंजिंग रही है। जन्म से ही उनके दोनों पैर नहीं हैं लेकिन ऐसा काम कर चुकी है जिसें सुनकर कोई भी चौंक सकता है। अपनी जिंदगी में मुश्किलों से कभी हार नहीं मानने वाली जेनिफर जिम्नास्ट में ओलंपिक गोल्ड मेडल तक जीत चुकी है।
आलंपिक में जीता गोल्ड मेडल
जेनिफर ने कभी भी अपने दोनों पैर नहीं होने को लाचारी नहीं माना और जमकर मेहनत की। यूएस जिम्नास्ट टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी तौर पर उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड भी जीता। सफल जिम्नास्ट बन चुकी जेनिफर यूएस में एक सेलिब्रिटी हैं। पिता ने जेन का भरपूर साथ दिया और जिम्नास्टिक सीखने में मदद की।
जब लोग उन्हें देखकर तारीफ करते थे और कहते थे कि विकलांग होने के बाद भी ये कितनी अच्छी जिम्नास्ट है तो जेन तुरंत ऐसे लोगों का मुंह बंद करवा देती थीं। जेन के परिवार ने कभी उन्हें विकलांग नहीं समझा।
भाई-बहनों के साथ मिलकर बनाया कॅरियर
पैर न होने की वजह से जेनिफर को जब उनके मां-बाप ने छोड़ दिया था उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 3 महीने थी। तब उन्हें अमेरिका के एक दंपति ने गोद लिया था। इसके बाद वह अपने नए माता-पिता के पहले से मौजूद बच्चों के साथ रहने लगी। उन्हीं के साथ रहकर जेनिफर ने जिम्नास्टिक में अपना कॅरियर बनाना शुरू कर दिया।
16 साल बाद मिली सगी बहन
16 साल की होने पर जेन को उनके पेरेंट्स ने जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई से रूबरू करवाया। उनके पैरेंट्स ने बताया कि जिसे वो अपना आइडल मानती हैं, वो उनकी सगी बड़ी बहन हैं। जेन को इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। फिर उन्होंने डॉमनिक को लेटर लिखा और पूरे मामले के बारे में बताया। तब करीब चार साल बाद जेन और डॉमनिक की मुलाकात हुई।