भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वह अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर भारतीय फैन ने अपना माथा पीट लिया। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान को अपना विकेट खैरात में देकर चले गए और बाद में जब उन्हें जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह भी निराश और नाराज नजर आए।
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान जब आखिरी 20 गेंदे शेष थी तब बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। दोबारा मैच शुरू होते ही पारी का 48वां ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लेकर आए। सामने उनके चिर प्रतिद्वंदी कोहली क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान विराट से इतनी बड़ी गलती हो गई, जिसका अंदाजा उनको भी नहीं था।
48वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर ने क्रीज पर सामने खड़े कोहली को तेजी से सीटी बजाती हुई बाउंसर मारी, जिस पर कोहली ने पूल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह चुक गए और गेंद विकेटकीपर सरफराज अहमद के दस्तानों में चली गई। आमिर ने जोरदार अपील की इससे पहले कि अंपायर अपनी उंगली उठाते विराट पवेलियन की ओर निकल गए।
विराट के पवेलियन जाने के बाद रिप्ले दिखाया गया। जहां साफ नजर आ रहा था कि गेंद का विराट के बल्ले के किसी भी भाग से कोई संपर्क नहीं था। विराट आमिर की अपील के उत्साह में खुद ही पवेलियन लौट गए।
बाद में जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ये रिप्ले देखा तो, वो बेहद ही गुस्साए हुए नजर आए और जमकर अपनी भड़ास निकाली। विराट के इस गलत निर्णय का परिणाम यह हुआ की भारत अपने स्कोर से करीब दस रन पीछे रह गया। कोहली ने 77 रन की शानदार पारी खेली।