बिजली विभाग में लाइनमैन की भर्ती, 597 पद खाली


ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने जूनियर लाइनमैन के 200 पद, फिटर ग्रेड-।। के 5 पद, एसबीओ ग्रेड-II के 200 पद, अस्टिटेंट ऑपरेटर के 30 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 15 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 10 पद सहित कुल 597 पदों के लिए फॉर्म जारी किए हैं।
विज्ञापित पदों पर अंतिम रूप से चयनित आवेदकों का वेतनमान पदों के अनुसार 5,200 रुपये प्रतिमाह से 34,800 रुपये प्रतिमाह एवं पदों के अनुसार ग्रेड पे निर्धारित है।
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता संबंधित ट्रेड में अलग-अलग निर्धारित है। कुछ पदों के लिए कार्य अनुभव को भी आवश्यक योग्यताओं के अंतर्गत निर्धारित किया गया है।
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, बैकवर्ड क्लास-I, II के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग एवं बैकवर्ड क्लास-I, II की महिलाओं के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति के महिला और पुरुषों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।
पदों के लिए आवेदन दो चरणों में पूर्ण होगा। प्रथम चरण में योग्य आवेदक ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर अपना नामांकन और आवेदन शुल्क इंटरनेट बैकिंग द्वारा जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग एवं बैकवर्ड क्लास-I, II के आवेदकों के लिए 1,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए 250 रुपये निर्धारित है।
आवेदन के दूसरे चरण में आवेदक यह सुनिश्चित करें कि प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन करने से प्राप्त आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, आवेदन शुल्क का यूनीक रेफेरेंस नंबर का प्रिंटआउट एवं शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि आयोग के पते ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 120006, कोसीपुर पोस्ट ऑफिस, कलकत्ता 700002’ के पते पर डाक द्वारा 18 अक्टूबर 2015 को शाम 05:00 बजे तक आवश्यक रूप से पंहुच जाए।