बिग बॉस के घर सजा सुल्तानी अखाड़ा, ‘नागिन’ ने ‘अंगूरी’ को धो डाला

बिग बॉस सीजन 11 के घर में फिर से सुल्तानी अखाड़ा सजा और सपना के खिलाफ अखाड़े में उतर कर धूल खा चुकीं ‘नागिन’ ने अपनी असली रूप दिखाया। इस बार तो नागिन ने अपना जादू चला ही दिया।
इस बार माहौल भी बदला हुआ था और सामने वाली पहलवान भी। ताजा ताजा दुश्मन बनी शिल्पा के साथ दो दो हाथ करने के लिए अर्शी बिल्कुल तैयार थी। रविवार रात को वीकेंड के वार की शुरुआत में ही दोनों की फाइट देखने को मिली। 4 राउंड के इस मुकाबले में शिल्पा ने जबरदस्त शुरुआत की।

सलमान के मुताबिक, सुल्तानी अखाड़े में कंटेस्टेंट को सामने वाले के खिलाफ फ्रस्ट्रेशन निकालने का पूरा मौका दिया जाता है, जिसमें अर्शी पूरी तरह कामयाब रहीं। बाकी के 3 राउंड में अर्शी ने बाजी मारी। सलमान खान भी दोनों की फाइट को खूब एंजॉय करते नजर आए। घरवालों ने भी इन दोनों की फाइट का खूब मनोरंजन किया।
