अगर आप भी बिकनी एयरलाइंस का मजा लूटना चाहते हैं, तो इस एयरलाइन से करें सफर

आजकल लगभग सभी देशों में एयरलाइंस होती हैं। अपने भारत देश में कई एयरलाइंस काम कर रही हैं लेकिन वियतनाम की बिकनी एयरलाइंस के बारे में शायद ही आप जानते होंगे। कभी मौका लगे तो वियतनाम की अनोखी एयरलाइन से सफर ज़रूर करिएगा। आपका वियतनाम जाना सफल हो न हो पर एयरलाइन की बिकनी अटेंडेंट आपकी हवाई यात्रा ज़रूर सफल बना देंगी।

वियतनाम की एक मशहूर व्यवसायी और VietJet Air की सीईओ Nguyen थी  फुआंग थाओ का अपनी फ्लाइट अटेंडेंट की ड्रेस बिकनी रखना काफी लोकप्रिय रहा है। इसका परिणाम यह हुआ कि थाओ की कंपनी ने कुछ ही साल में वियतनाम की एयरलाइन बाजार के तीस प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है।

तो ये है ऋचा चड्ढा की ख़ुशी का असली राज

बिकनी एयरलाइंस को लेकर व्‍यवसायी थाओ  ने कहा कि किसी को भी, कुछ भी पहनने का ​अधिकार है, वो बिकनी हो या कोई ट्रेडिशनल ड्रेस। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हमारी एयरलाइन को बिकनी से जोड़ते हुए, अगर कस्टमर्स खुश हैं तो हम खुश हैं। VietJet Air की फ्लाइट अटेंडेंट की हॉट तस्वीरों वाले कैलेंडर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button