अभी अभी: हुआ दर्दनाक आतंकी हमला, सड़क पर बिछी लाशें, चारों तरफ मचा कोहराम

स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक हमले के बाद वहां की स्थिति काफी भयावह थी। सड़कों पर सिर्फ लाशें ही लाशें बिखरी हुई थीं और वहां मौजूद लोग डर से चीख रहे थे।

सीएम नीतीश पर लगा 700 करोड़ के घोटाले का आरोप, लालू बोले…


बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को बार्सिलोना की सबसे व्यस्त सड़क पर राहगीरों और सैलानियों को अपना निशाना बनाया और भीड़ भाड़ वाले सिटी सेंटर में वैन घुसाकर लोगों को कुचल डाला। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने चार संदिग्ध आतकियों को भी मार गिराया है।

बार्सिलोना हमले की दर्दनाक कहानी

चश्मदीदों के मुताबिक यह दर्दनाक हमला गुरुवार को दोपहर में उस वक्त हुआ जब बार्सिलोना का सबसे फेमस स्ट्रीट राहगीरों और सैलानियों से खचाखच भरा हुआ था। तभी एक वैन भीड़ में घुसी और उसके बाद हर तरफ सिर्फ और सिर्फ नरसंहार और आतंक का नजारा था।

घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्पोर्टस मैगजीन बेचने वाले जावी पेरेज ने बताया कि लोग डर से चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे और लोग फर्श पर पड़ी लाशों के चारों ओर भाग-दौड़ रहे थे।

डर से चीखने चिल्लाने लगे लोग
खबरों के मुताबिक स्कॉट के मशहूर मानवाधिकार वकील आमेर अनवर भी आंतकी हमले के वक्त बार्सिलोना में मौजूद थें। अनवर ने बताया कि अचानक उन्हें दुर्घटना की आवाज सुनाई दी और सभी लोग डर से चीखने चिल्लाने लगे। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते हजारों लोग डर से सहम गए थे।

अनवर ने कहा कि कुछ ही पलों बाद एक महिला मेरे सामने अपने बच्चे के लिए डर से चिल्ला रही थी। देखते ही देखते 30 सेकेंड के भीतर वहां पुलिस वैन, एंबुलेंस और हथियारों के साथ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद उन्हें वहां से पीछे हटाया जाने लगा।

शख्स का पीछा कर रही थी पुलिस
एक और चश्मदीद ने बताया कि हमले के ठीक बाद उसने एक शख्स को भागते देखा। उसने कहा, मैंने एक शख्स को देखा जो रामब्लास से भाग रहा था और पुलिस उसका पीछा कर रही थी। आगे जाकर उसने काले रंग की मेटल की कोई चीज फेंकी, जो पिस्टल की तरह दिख रही थी।

एक और चश्मदीद ने बताया कि अचानक कई लोग हमारी ओर भागे। उन लोगों ने पहले बताया कि किसी को गाली मार दी गई है। थोड़ी देर बाद लोगों की दूसरी भीड़ सड़कों पर भागते हुए नजर आई। उन्होंने बताया कि हमारा होटल पास में ही था तो हमने जल्द ही खुद को वहां से बाहर निकाला।

Back to top button