बर्खास्त मंत्री होगी वापसी, मुलायम से मिलने पहुंचे…

अखिलेश की कैबिनेट से रविवार को दो दिन पहले बर्खास्त हुए चारों मंत्री मंगलवार सुबह मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसी बीच सीएम अखिलेश भी मुलायम से मिलने पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चारों मंत्रियों की फिर से कैबिनेट में वापसी हो सकती है।

निकाले गए मंत्रियों में शिवपाल सिंह यादव सहित नारद राय, शादाब फातिमा व ओम प्रकाश शामिल हैं। मुलायम सिंह ने एमएलसी आशू मलिक को भी बुलाया।
इस संबंध में अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र भेज दिया था और गवर्नर हाउस ने सूची जारी कर दी थी।
बता दें कि बीते रविवार को सीएम ने चाचा शिवपाल सहित चार मंत्रियों को अपनी कैबिनेट से बाहर कर दिया था। ये फैसला उन्होंंने विधानमंडल की बैठक के बाद लिया था। बैठक में मौजूद एक कार्यकर्ता के मुताबिक सीएम ने कहा था कि जो भी पार्टी को कमजोर करेगा वो मेरी कैबिनेट में नहीं रहेगा।
कार्यकर्ता के मुताबिक सीएम ने बैठक में शिवपाल का जिक्र नहीं किया था बस अमर सिंह पर नाराजगी जताई थी। शिवपाल को निकाले जाने के बाद पार्टी में फिर तनाव बढ़ गया था और शिवपाल समर्थकों ने नारेबाजी भी की थी।