बरसात में जाना है घूमने तो भूल जाओ हिल स्टेशन, मानसून में भारत के इस जगह पर बसता है स्वर्ग

मानसून में घूमने लायक जगहें-

मानसून के दिनों में अपने शहर से बाहर जाकर घूमने में मज़ा ही कुछ और आता है. लेकिन मानसून के दिनों में पहाड़ों की सैर करना एक ख़तरनाक काम हो जाता है. कई लोग मानसून के अंदर हिल स्टेशन पर जाकर फँस जाते हैं और हर साल कुछ लोगों साथ यहाँ पर हादसा हो ही जाता है.

तो अब ऐसे में हार कोई यह जानना चाहता है कि बरसात के दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन-सी हो सकती है? तो आइए आपको आज हम मानसून के अंदर घूमने लायक भारत की कुछ सबसे अच्छी जगहों के बारें में बताते हैं

1.उदयपुर

आपको अगर वाक़ई भारत को नज़दीक से देखना है और भारत के संस्कार व रीतिरिवाजों के दर्शन करने हैं तो आपको सबसे पहले इस मौसम के अंदर उदयपुर चला जाना चाहिए. यहाँ आपको घूमने के लिए एक से एक शाही ओप्शन मिलेगा और साथ ही यहाँ के शाही भोजन की वजह आपका दिल भी ख़ुश हो जाएगा.

2. जोधपुर

राजस्थान की यह दूसरी जगह जोधपुर भी मानसून के समय घूमने लायक जगह होती है. इस शहर में आप एक मिनी ट्रिप कर सकते हैं. यह छोटा सा ट्रिप आपको तरोताज़ा करने के लिए काफ़ी होगा. वहीं जोधपुर में ख़रीदने लायक भी कई तरह के सामान मिलते हैं. आपको यहाँ जाकर वाक़ई ऐसा लगेगा कि जैसे आप एक पुराने भारतीय राजा के शहर में हैं.

3. गोवा

मानसून है और आपको कहीं दूर सप्ताह या सप्ताह से अधिक दिन बिताने हैं तो आप बिना सोचे समझें गोवा जा सकते हैं. साथ ही साथ अगर आपको पश्चिमी संस्कारों की झलक भारत में ही लेनी है तब तो आप पक्का गोवा जा सकते हैं. वैसे मानसून के समय यहाँ पर दिखने वाली लाइफ़ एक दम मस्ती भरी होती है.

4. कच्छ गुजरात

आप मानसून के समय गुजरात के कच्छ जाकर भी जीवन का आनंद ले सकते हैं. यहाँ पर आपको गांधी जी के सपनों जैसा एक भारत जैसा कुछ नज़र आएगा. वैसे भी कच्छ घूमने के मज़े वाक़ई मानसून के समय ही आते हैं.

5. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

आपको अगर वाइल्ड लाइफ़ का मज़ा लेना हो तो आपको मानसून के समय जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ज़रूर जाना चाहिए. यह कोई पहाड़ी इलाक़ा नहीं है. इसलिए यहाँ जाने से आपको बिलकुल नहीं घबराना चाहिए. आप अपने कुछ अच्छे दिन यहाँ ज़रूर बिता सकते हैं.

तो इस तरह से यह भारतीय स्थल, मानसून में घूमने के लिए बहुत ही बढ़िया और उत्तम जगह साबित हो सकती हैं. गोवा को छोड़कर कोई अन्य बाक़ी जगहें पर आप साधारण और काम पैसों में भी एंजाय कर सकते हैं.

Back to top button