बम धमाकों से हिली ट्यूनीशिया की राजधानी, एक पुलिसकर्मी की मौत 8 घायल

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में गुरुवार को दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. पहला धमाका उस वक्त हुआ जब दोपहर से पहले एक आत्मघाती हमलावर ट्यूनिश शहर में चार्ल्स डी गॉल और एवेन्यू डे फ्रांस पर पुलिस गश्ती वाहन से जा टकराया. जानकारी के मुताबिक इस स्थान पर पैदल चलने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है और यह भारी सुरक्षा वाला फ्रांसीसी दूतावास के काफी करीब है.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ. जिसने पूरी सड़क को हिला दिया. उसने बताया कि लोगों में दहशत फैल गई और वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए. विस्फोट के कुछ मिनट बाद गृह मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि गंभीर रूप से घायल दो अधिकारियों में से एक की मौत हो गई है. सभी घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं सुरक्षा सेवाओं ने हमले के स्थान की घेराबंदी की और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यव्स्था की. कथित आत्मघाती हमलावर के शरीर के अंग सड़क पर बिखरे हुए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले विस्फोट के सिर्फ 10 मिनट बाद, शहर के अल गोरजानी इलाके में एक अन्‍य हमलावर ने पुलिस के आतंकरोधी विभाग पर हमला किया.

पाकिस्तान में आकाशीय बिजली का कहर जारी, अबतक 5 की मौत

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सोफिन जाक के मुताबिक अल गोरजानी में हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हालांकि हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

एक टीवी न्यूज के हवाले से उत्तर अफ्रीकी देश में पर्यटन के लिए मशहूर तटीय शहर सॉसे में तीसरे हमले की सूचना दी गई. हालांकि बाद में इस खबर को गलत बताया गया. बता दें कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकियों में ट्यूनीशिया के आतंकी बड़ी संख्या में रहे हैं. इस संगठन में जिन देशों के सर्वाधिक आतंकी रहे हैं, इनमें ट्यूनीशिया का स्थान चौथा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button