बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 35,950 के पार

अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में चल रही तेजी का असर गुरुवार को भी भारतीय बाजारों पर दिखा. सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा 2.64 फीसदी की तेजी विप्रो के शेयरों में रही. वहीं 6.48 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयरों में आई.

इन शेयर में आई तेजी

आईटी सेक्‍टर के शेयर में तेजी खासतौर पर देखने को मिली. बढ़त वाले टॉप 10 शेयर  विप्रो, इन्‍फोसिस, कोटक बैंक, मारुति, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआईएन और ओएनजीसी हैं.

इस सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा. जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

आइये जानते है कौन है मुकेश अंबानी के दामाद आनद पिरामल, जिससे कर दिया इकलौती बेटी का विवाह

रुपये का ये रहा हाल

रुपये में भी  मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला. वहीं रुपये में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button